26 जनवरी 1952 के प्रथम आम चुनाव का वक्त था | उस समय मतगणना के दौरान चल रहा था | जोधपुर महाराजा हनवंत सिंह जी हवाई जहाज से विभ्भिन जगहों का दौरा कर रहे थे | उस दौरान ही आहोर विधानसभा की ओर अपने हवाई जहाज से जा रहे थे, उसी समय सुमेरपुर-शिवगंज के बीच जवाई नदी में उनका विमान टेलिफोन के तारो से टकराने के कारण दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे गिर गया और विमान में आग लग गई | जिससे महाराजा साहब आग की लपटों में गिर गये और उनका प्राणांत हो गया | कहते हैं हैं कि ये कीसी प्रकार का धोखा था उनके साथ, वरना महाराजा साहब विमान चालन में बडे़ कुशल थे | क्योंकि उससे पहले 30 मार्च 1949 को सरदार पटेल के जयपुर आने के समय उन्होंने ही वायुयान में खराबी आने पर बडी़ कुशलता से नदी के पेटे में उतारा था | महाराज हनवंत सिंह जी की आम जनता में कैसी लोकप्रियता थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि महाराजा साहब ने प्रथम आम चुनाव में मारवाड के 4 संसदीय क्षेत्र की 35 सीटों पर अपने उम्मीदवार खडे कीये और 'मैं थासूं दूर नहीं' का नारा देकर जनता के बीच में आये, जनता ने उनके 35 में से 31 उम्मीदवारों को जीताकर यह विश्वास जताया कि मारवाड की जनता के दिलों में आज भी महाराज साहब राज करते हैं |उस चुनाव में महाराजा साहब स्वयं भी जय नारायण व्यास को हराकर चुने गये | जोधपुर विधानसभा चुनाव में महाराजा को 11,786 मत मिले जबकि जय नारायण व्यास को 3,159 मत ही मिले | इस चुनाव परिणामों ने स्पष्ट कर दिया कि मारवाड़ क्षेत्र में महाराजा हनवंत सिंह जी ही सबसे अधिक जनप्रिय थे | अपने जनप्रिय राजा को खोने से मारवाड़ की जनता बेहद दुखी थी | कहते हैं कि महाराजा के निधनोपरांत जोधपुर सहित पुरे मारवाड में तीन दिन सभी जगहों के बाजार बंद रहे | मारवाड भर में लोगो ने अपने प्रिय के प्रति शोक जताते हुए सिर मुंडवाये और रंगीन साफे की जगह सफेेद व शोकिया रंग के साफे बांधे | महाराजा के निधन से मारवाड के परंपरागत नेतृृत्व में शुन्यता दिखाई देने लगी | महाराजा हनवंत सिंह के स्वर्गवास के पश्चात उनके पुत्र गज सिंह जी का राजवंश की परंपरा अनुसार 4वर्ष की अवस्था में 12 मई 1952 को राजतिलक हुआ | जो वर्तमान में जोधपुर के पुर्व नरेश हैं | कहा जाता हैं कि यदि महाराजा हनवंत सिंह का उस समय निधन नहीं होता तो राजस्थान के मुख्यमंत्री होते |
--------
🖋 दीप सिंह दूदवा
--------
🖋 दीप सिंह दूदवा
No comments:
Post a Comment